
मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैरालंपिक खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित खिलाड़ियों पर होगी प्रदेश सरकार की तरफ से धन वर्षा। 17 खिलाड़ियों के 19 पदक बनेंगे करोड़ों युवाओं की प्रेरणा खेल उद्योग दिलाएगा मेरठ को सिटी ऑफ स्पोर्ट्स की पहचान मेरठ में दो एथलेटिक्स ट्रैक की है पुरजोर मांग मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे अधिवक्ता नहीं करेंगे काम।
तीन केंद्रीय मंत्री बनाएंगे समारोह की शान देशभर के खिलाड़ियों समेत जुटेगी 25 हजार की भीड़ जिलाधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए निर्देश आयोजन है खास करें अच्छा व्यवहार मंच पर होगा योग और रामायण का पाठ सम्मान से गदगद पैरालंपियन बोले यही है समानता का एहसास व्हीलचेयर से आएंगे 44 दिव्यांग खिलाड़ी सजाए गए मेरठ के मुख्य अट्ठारह चौराहे स्पोर्ट सिटी के स्तंभ की तस्वीर संग लगा स्वागत का होल्डिंग खेल उद्योग देगा
मुख्यमंत्री को एकैडमी संचालन में सहयोग का प्रस्ताव मंच से जनसभा को भी संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ आज का दिन मेरठ के लिए खास अब से पहले नहीं हुआ इतना बड़ा आयोजन पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


