Breaking उत्तर प्रदेश झांसी

हत्या आत्महत्या के बीच उलझा मामला, मृतक ने मरने से पहले दिया आखिरी व्यान।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झाँसी
                                           डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क झाँसी

 

झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों कस्बा रानीपुर में एक वृद्ध को कुछ लोगो द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देने का मामला सामने आया था। जिसमे उपचार के दौरान रात्रि में उसकी मौत हो गयी।

कस्बा रानीपुर के रहने वाले सुक्कन सोनी(गुप्ता) का परिवार के ही लोगो से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमे दोनो पक्ष आपस मे लड़ रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों पक्षो को रानीपुर चौकी बुलाया। जिसके बाद सुक्कन को पुलिस चौकी जली गुई अवस्था मे लाया गया। जहाँ से उसे पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाई ।

जहाँ से उसे गवालियर रिफर कर दिया। जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। तो वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध 307, सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। लेकिन रात्रि ने सुक्कन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । लेकिन मरने से पहले उसने अंतिम व्यान सोशल मीडिया पर जारी किया।

जिसने उसने परिवार के ही लोगो पर तेल डालकर आग लगाने की बात कही है। तो वही पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सर्किल थाना का पुलिस बल तैनात कर दिया है। और आरोपियो की गिरफ्तारी शुरू कर दी है।