लखीमपुरखीरी . जिले के 340 गांवों में बाढ़ ने अपना जमकर कहर मचाया है वही जिले के पलिया तहसील मे भी दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं जहां पर कई ग्रामीणों के आशियाने बाढ़ की चपेट में आकर गिर गए, जिससे वह रास्ते पर रहने पर मजबूर हैं और सरकार से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
इसी को लेकर पलिया तहसील के ग्राम नौगंवा की ग्रामपंचायत बबौरा निवासी रामचंद्र ने भी अपनी जमीन को गिरवी रख कर अपने वह अपने परिवार के लिए एक मकान बनवाया था जो की बाढ़ की चपेट में आकर गिर गया, वही हादसे के दौरान रामचंदर अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहा था कि तभी मकान गिरने की आवाज सुनते ही वह अपने परिवार के साथ बाहर आ गया जिससे वह लोग बाल-बाल बच गए
लेकिन मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसके चलते वह और उसका परिवार मजबूरीवश सड़कों पर रहे रात गुजारने पर मजबूर है, वहीं जमीन गिरवी रखकर बनाए गए मकान को नेस्तनाबूद होते देख परिवार का रो-रो कर बहुत बुरा ही हाल है
वह लगातार सरकार से मुआवजे की मांग कर मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं वही मकान गिरने की जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर लेखपाल कपिल ने मौका मुआयना किया है और उनको आश्वासन देकर जल्द से जल्द उनको मुआवजा दिलाने की बात कही है ।