
बस्ती के प्रमुख नेता त्रयम्बक नाथ पाठक, महेश सिंह, रामकरन चौरसिया, अरविंद सिंह. प्रवीन पाठक अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए इसके साथ ही लालजी वर्मा,रामअचल राजभर ने भी समाजवादी का दामन थामा BSP में नेता विधानमंडल दल रहे हैं लालजी वर्मा BSP में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं राम अचल राजभर छोटे दलों के साथ साथ जनमानस में बड़ा जनाधिकार रखने वाले नेता भी जुड़ से समाजवादी सोच से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने कसी कमर।


