
कानपुर. यूपी सरकार भले ही अपने सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कई तरीके कानून चला रही हो लेकिन कानपुर देहात में सरकार की कानून व्यवस्था पर सरकारी ग्राम पंचायत अधिकारी व टेक्निकल जे ई सरकार के दावे की पोल खोल रहे हैं और जमकर ग्राम प्रधानों से विकास कार्य में आए धन का बंदरबांट कर रहे हैं
आपको बताते चलें कि अब कानपुर देहात में सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायत अधिकारियों की पोल खोल दी है सभी प्रधानों का कहना है हम लोग ग्राम पंचायत में आए हुए धन पर हमारे ही ग्राम पंचायत सेक्रेटरी जो कोई भी कार्य सरकारी योजनाओं में होता है उसमें 50% घूस लेने की मांग करते हैं और हम कई प्रधान लोगों से पैसा ले भी लिया है अब ऐसे में सरकार की योजना का लाभ ग्रामीणों तक कैसे पहुंचेगा सचिव कमीशन मांगता है इसके बाद जेई का काम होता है तो जे ई भी कमीशन मांगता है यदि हम यही करते रहेंगे तो ग्राम पंचायत में आने वाले सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा
अकबरपुर ब्लॉक से आए हुए ग्राम प्रधान ने बताया है रिबोरिंग का ₹40,000 आने के बाद अकबरपुर का जेई सचान 50% कमीशन मांग रहा है और कुछ पैसा ले भी चुका है जब प्रधान ने मना किया तो एमबी कैंसिल करने की बात करता है
इसी तरह कई प्रधान होने ग्राम विकास अधिकारियों पर पैसा लेने का आरोप लगाया है पीड़ित प्रधानों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसके बाद इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है



