
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. अनुराग वत.
चुनाव से पहले यूपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। यूपी सरकार ने शनिवार को 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से 10 जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा और महराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी। हटाए गए अधिकारियों में अधिकतर एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक ही जिलों में तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को हटाया जा रहा है। यह तबादला 31 अक्तूबर तक अनिवार्य रूप से कर दिया जाएगा। सुधीर कुमार सिंह SSP आगरा बनाए गए अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़ बनाए गए आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर बने अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी बनाए गए दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव बनाए गए अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली बनाए गए। जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा बने मुनिराज जी एसपी चुनाव सेल मुख्यालय एस चिनप्पा एसपी सुरक्षा लखनऊ बने बृजेश कुमार सिंह एसपी ATS लखनऊ अविनाश पांडेय सेनानायक 38वीं PAC अलीगढ़। यमुना प्रसाद एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अमित कुमार द्वितीय DCP नोएडा कमिश्नरेट अखिलेश निगम एसपी को-ऑपरेटिव सेल लखनऊ।
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी के चलते योगी सरकार ने शनिवार देर शाम 10 आईएएस अफसरों सहित यूपी के 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बरेली में तैनात रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है। वहीं आईएएस सीपी सिंह को बुलंदशहर, विशेष सचिव नियुक्ति रहे संजय कुमार सिंह को फर्रुखाबाद डीएम, मानवेंद्र को बरेली, रविंद्र कुमार को झांसी, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र को नया डीएम बनाया है।
सात जिलों के पुलिस कप्तान बदले, आगरा व बाराबंकी के एसपी हटाए गए
यूपी सरकार शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें आगरा, आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान शामिल हैं।
चुनाव से पहले होने हैं अधिकारियों के तबादले
बीते कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने निर्देश जारी किए थे। आयोग ने लंबे समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए थे। एक जिले में 3-4 वर्ष पूरा कर चुके अफ़सर हटाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किए जाएंगे। बता दें कि 31 मई 2022 तक जिन अफसरों का एक ही जिले में 3 साल पूरा हो रहा है, ऐसे अफसरों को उस जिले से हटा दिया जाएगा।