
बिजनौर हल्दौर क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ 11 बने अधबने तमंचो , व शस्त्र बनाने के उपकरण तथा चोरी की 01 मोटरसाईकिल सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दरअसल बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्ग स्वाट टीम व थाना हल्दौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर झालू रेलवे स्टेशन के पास बने खण्डरों में घेराबंदी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए 01 अभियुक्त को ( 04 बने व 07 अधबने ) तमंचे और 04 जिन्दा कारतूस , शस्त्र बनाने के उपकरण व फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 01 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है
आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है । जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली शहर व हल्दौर पर करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा थाना हल्दौर का हिस्ट्रीशीटर ( 60A ) अभियुक्त भी है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अपनी निजी जरुरतों को पूरा करने के लिये अवैध शस्त्रों का निर्माण कर , उनको 5000 / – रुपये से लेकर 10,000 / – रुपये तक बेच देता था



