
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “नायक” फ़िल्म की तरह काम करते हुए महिला शक्ति योजना में प्रदेश के हर थानों में विधायर्थियो को एक का थानेदार बनने का मौका दिया जिससे उन विधायर्थियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को जनता को विश्वास दिलाते हुए फ़िल्म नायक की तरह उत्तर प्रदेश के हर थानों में देश के भविष्य को एक का थानेदार बनाने का गौरव प्रदान किया है वही कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे की रहने वाली फस्टयर की छात्रा अभिनिय कटियार को सिकंदरा थाने का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है ।
खुद को एक दिन का थाना प्रभारी बना देख अभिनिय बहुत ही खुश है वो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद कर रही है कि उनकी वजह से आज उनको एक दिन का थानेदार बनने का मौका मिला है । थाने का चार्ज सम्भालते ही अभिनिय ने थाने में आई तहरीर पर मौके पर पीड़ित के घर जाकर पक्ष विपक्ष दोनो को समझा बुझाकर आपस मे समझौता करवाया और फिर थाने आकर कार्यभार देखा इसी दौरान एक महिला कांस्टेबल को 3 दिन की छुट्टी भी प्रदान की खुद को एक दिन का थाने का इंचार्ज बना हुआ देखकर अपनी आप को गर्भामवित महसूस कर रही है ।
वही थाने के इंचार्ज ने शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सिकंदरा कस्बे की फस्टयर की छात्रा अभिनिय कटियार को एक दिन का थाना इंचार्ज बनाया गया है । कार्यभार संभालने ही उन्होंने दी गई तहरीर पर मौके पर जाकर दोनो पक्षो में समझौता करावाया और फिर थाने में महिला कांस्टेबल संगीता यादव को छुट्टी दी अब आगे का कार्यभार देखेंगी।
वही बेटी को एक दिन का थानेदार बनने पर अभिनिय कटियार की माँ शालिनी कटियार ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देती हूं कि उनके आदेश पर प्रदेश में हर थानों में बच्चो को एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा है बेटी को ऐसे देख मैं अब उसे इंस्पेक्टर ही बनाउंगी।




