Breaking उत्तर प्रदेश कुशीनगर

कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तथा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कुशीनगर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कुशीनगर

 कुशीनगर बुधवार 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन और कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के समर्थन में आज नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली का आयोजन हुआ।

रैली की शुरुआत नगरपालिका के जलकल भवन से तिलक चौक होते हुए दरबार रोड, कसेरा टोली, धर्मशाला रोड तुरहा टोली, साहबगंज, बावली चौक, रामकोला रोड, कोतवाली रोड पर स्थित जलकल भवन में समापन हुआ।

अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की महत्ता बताते हुए कहा कि सरकार का ये कदम नए रोजगार सृजन के साथ पूरे क्षेत्र की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगा। साथ ही हवाईअड्डा बनने से आसपास के व्यापारी वर्ग सहित अन्य लोगों की लखनऊ पर निर्भरता कम होगी। मेडिकल कॉलेज को अभूतपूर्व बताते हुए उन्होंने इसे जनपद के 40 लाख से अधिक जनसंख्या के लिए जीवनदायिनी योजना बताया व केंद्र व राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया