
हमीरपुर के कस्बा मौदहा में बीती 10 अक्तूबर की रात पिपरौंदा रोड में यूसुफ की हत्या की गई थी। जिसका शव 12 अक्तूबर की सुबह पुलिस ने बरामद किया था। जिसके बाद से पुलिस ने सक्रिय कार्यवाही करते हुए आज सुबह दो हत्यारोपियों को बसवारी रोड़, राठ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सरफराज व फैजान ने कुबूल किया कि 11 हजार 500 रु के लेनदेन के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। सरफराज ने यूसुफ से 11 हजार 500 रु लिए थे, यूसुफ सरफराज से लगातार अपने पैसों की मांग कर रहा था,
पैसे न चुकाने पड़े इसीलिए सरफराज ने अपने दोस्त फैजान के साथ मिलकर सरफराज को रास्ते से हटाने की सोची और 10 अक्तूबर की रात को दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से गला घोंट कर यूसुफ की हत्या कर दी। जिसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, अनूप कुमार ने बताया ।


