
लखीमपुर खीरी में बीते दिन किसान हिंसा के दौरान किसानों की मौत के बाद अब कई राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख दर्द में शामिल होते नजर आ रहे हैं
वहीं सरकार द्वारा बुधवार को 5 लोगों को मृतक के परिजनों से मिलने की इजाजत मिलने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील के मझगई कस्बे के चौखड़ा फार्म निवासी किसान मृतक लवप्रीत सिंह के परिजनों से बुधवार की देर शाम काफी जद्दोजहद करने के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी वाड्रा व उनके भाई राहुल गांधी औरपंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी,
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे,
जहां उन्होंने मृतक किसान के परिवारों से मुलााकत की। इस मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि इन्हें न्याय मिलना चाहिए।वहीं उन्होंने परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पीड़ित परिवार से लगभग 30 मिनट तक वार्ता की और यही नहीं पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की भी बात कही जिसके बाद वह निघासन पहुंच कर मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पीड़ित परिवार से मिले जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार का हालचाल जाना है ।


