
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ के डॉक्टरो की लापरवाही.आ रही है सामने ,ये हम नही कह रहे है ये वीडियो परिजनों के दुवारा किया गया है वायरल वीडियो ,एक तरफ ऑक्सीजन और दवा रेमेडिसिवर इंजेक्सन की कमी से लोगो की मौत उसके बाद सिस्टम को तो नही सुधारा जा रहा है दूसरी तरफ जिंदा लोगो को मृत्यु घोषित, करकर जारी कर रहे है प्रमाणपत्र ,योगी सरकार ऐसे डॉक्टरों पर करेगी कार्यबाई या मामले को डालेगी ठंडे वस्ते में, लेकिन यहां अगर बात करे डॉक्टरों को माना जाता है भगवान का दूसरा रूप किसपर करे जनता भरोसा
सालेनगर सुखरानी गौतम को किया मृत घोषित
3 दिन पहले राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती अचानक डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर घर वालों को सौंप दी लाश,
बॉडी लेकर घर वाले जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांसे चल रही थी तभी घर वालों ने पास में मौजूद एक कंपाउंडर को बुलाकर जांच करनी चाहिए जांच में यह साबित हो गया कि महिला पूरी तरीके से जीवित है।


