उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद

प्रधानमंत्री आवासों में नहीं हुआ प्लास्टर, किबाड़,खिड़की का काम मिला अधूरा

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

 

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौशहरा, ऊबटी एवं डाहिनी गांव का सीडीओ चर्चित गौड़ ने निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, तालाब के साथ ही मनरेगा पार्क सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।

सीडीओ ने नौशहरा में अफसरी अली, दिलशाद अली, जान मोहम्मद एवं सोबरन सिंह के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए आवासों का निरीक्षण किया। मकानों में प्लास्टर, फर्श एवं रंगाई-पुताई नहीं मिली। दरवाजे एवं खिड़की टूटी हुई थी। दस दिन में आवास पूर्ण के निर्देश दिए।

डाहिनी में मनरेगा पार्क में पर्याप्त एवं अच्छा स्थान है। बीडीओ एवं पंचायत सचिव को एक साइड में पुस्तकालय भवन बनाए जाने के निर्देश दिए। पार्क में झूले लगवाने के साथ बॉलीवाल, बैडमिंटन कोर्ट बनाने के साथ तीसरे तरण में खास लगाकर बच्चों के खेलने के लिए स्थान बनाया जाए। ऊबटी में 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में खेल का मैदान बनाया जाएगा। काम शुरू हो गया है। ट्रैक के साथ बाउंड्रीवाल, ओपन जिम, खेलों के कोड विकसित किए जाएं। बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, सचिव मुनील कुमार मौजूद थे।

आरसीसी के बजाय गार्डर-पटिया से पाट दिया मकान

फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह ने नारखी ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में बन रहे प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की गुणवत्ता परखने गांव में पहुंचे। शाहपुर में लाभार्थी के आवास की छत आरसीसी के स्थान पर गार्डर-पटिया से बनाने पर नाराजगी जाहिर की।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान देखा कि नारखी ब्लॉक के शारहपुर निवासी निजामुद्दीन के आवास की छत आरसीसी के स्थान पर गार्डर-पटिया से बनाई गई थी। रहीसा बेगम के आवास को देखा। सीडीओ चर्चित गौड़ ने बीडीओ को डीपीआरओ के माध्यम से सफाई कर्मी को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा,बीडीओ नारखी नरेश कुमार पंचायत सचिव मौजूद थे।

1.80 करोड़ की लागत से बनी सड़क की होगी जांच-डीएम

फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में जलेसर रोड औद्योगिक स्थल पर 1.80 करोड़ की लागत से बनी सड़क की गुणवत्ता पर उद्यमियों ने सवाल उठाए। इस पर डीएम ने उसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं।उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने समस्याओं को सुना। संबंधित विभागाध्यक्षों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान क्षेत्र व औद्योगिक आवासी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं नालियों की सफाई सड़कें व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को दिए। उद्योग बंधुओं की शिकायत पर डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर 1.80 करोड़ की लागत से बनी सड़क निर्माण कार्य की जांच के निर्देश दिए।