
मुरादाबाद . थाना आदमपुर क्षेत्र के ग्राम चंदन कोटा के निवासी की करंट लगने से हालत नाजुक बनी हुई है जो कि बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है प्रेम सिंह पुत्र कल्लू निवासी चंदन कोटा मंगलवार की सुबह मेंथा फैक्ट्री पर मजदूरी करने के लिए गया था।
वहां पर करीब 12:00 बजे हरबंस पुत्र ना मालूम लाइनमैन अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद ग्राम बुखारीपुर में प्रेम सिंह करंट लगने से सड़क पर गंभीर अवस्था में मिला। मौके पर पहुंचे चंदन कोटा के ग्राम प्रधान अमित गिरी ने गंभीर अवस्था में पड़े प्रेम सिंह को उठाया और अपनी गाड़ी से मुरादाबाद के साईं हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां पर प्रेम सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है जब इस बारे में हरबंस से बात की गई तो उसने बताया कि मैंने फोन पर बिजली घर में मौजूद सौरभ से सीडडाउन लिया था। प्रेम सिंह के परिजनों ने थाना आदमपुर में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है