लखनऊ। प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर मानिकपुर में बीती रात 11-45 बजे करीब एक बड़े दर्दनाक हादसे में बरातियों से भरी बुलेरो के सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराने से उसमें सवार 6 बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है, उन्होने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। सभी बराती कुंडा के नवाबगंज इलाके से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शव बुलेरो काटकर निकाले गए। बताया जा रहा है कि बुलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और संभवतः ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ।