Breaking कासगंज

ब्रेकिंग#रिमझिम बारिश के चलते गिरी छत, टला हादसा घर के चार सदस्य थे बाहर, चपेट में महिला को आई चोटें पीडित को अपनी गर्भवती पत्नी और मासूमो की सता रही चिंता.

 

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

कासगंज जनपद के विकास खण्ड सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव बल्हारपुर में रिमझिम बारिश के कारण गांव मकान की छत गिरने से बच्चे को बचाने में एक महिला के मामूली चोटें आई हैं, घायल महिला सकुन्तला को उपचार के लिए भेजा गया। जब कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घर का लेंटर गिरने में घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया, उमाशंकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। अब घर की छत न होने के कारण ग्रह स्वामी उमाशंकर को परिवार के रहने की चिंता सता रही है।