Breaking उत्तर प्रदेश उन्नाव लखनऊ

उन्नाव.पहुँचे कैबिनट मंत्री महेंद्र सिंह।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क उन्नाव
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क उन्नाव

उन्नाव.  आज कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेंद्र सिंह दौरे पर उन्नाव पहुँचे

जहाँ पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर सरकार के द्वारा कोविड 19 में की रही व्यवस्थाओं को बताया उन्हों ने बताया कि कोरोना के आंकड़े उत्तर प्रदेश में लगातार गिरावट हो रही हैं उन्होंने कहा की प्रदेश में 30 अप्रैल को “3 लाख 10 हजार 789 पॉजीटिव केश दर्ज किए गए थे” आज पूरे प्रदेश में “एक लाख तेईस हजार दोसौ चार एक्टिव केस बचे हैं”यानी 30 अप्रैल से 20 मई तक पूरे प्रदेश में “एक लाख सत्तासी हजार 600″की घटोत्तरी आई हैं उन्हों ने कहा “TTT”

 

(ट्रेसिंग,टेस्टिंग,ट्रीटमेंट)फार्मूले के तहत पूरे प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हुआ हैं रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा हैं मृतु प्रतिशत भी तेजी से घटा हैं वही उन्होंने कहा रेमडीसीवीर इंजेक्शन,ऑक्सीजन,बेड की कोई कमी नही हैं तीनो प्रकार की टेस्टिंग चल रही हैं एंटीजन(RTPCR, tru not) वही उन्होंने कहा अगर किसी को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की जरूरत होती हैं हम उपलब्ध करा रहे हैं वही उन्हों ने कहा प्रदेश में बेड़ो की कोई कमी नही हैं, स्थिति को देखते हुए ग्यारहसौ तीन और बेड़ो को बढ़ाया गया हैं वही उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में 35 ऑक्सीजन प्लान्ट लग गए हैं 300 और लगाये जायेंगे।

कैबिनट मंत्री महेंद्र सिंह ने कोविड के दौरान प्रदेश सरकार के द्वरा सुरु की गई योजनाओं को भी बताया उन्हों ने बताया कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेडी,पटरी,कुलचा,धोबी,मोची इस तरह के लोगो कोअनुदान के रूप में “एक हाजर रुपये दिए जायेंगे”

जिससे प्रदेश में एक करोड़ लोग लाभान्वित होंगे इनकी संख्या और भी बढ़ सकती हैं वही उन्होंने बताया अन्तियोदय राशन कार्ड धरको को और पत्रगृहती राशन कार्ड धरको को तीन माह तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा

कोविड के दौरान कोविड से जिन बच्चो में माता-पिता की मृतु हो गई हैं उन अनाथ बच्चो की हर तरह से सरकार मदद करेगी इसकी जिम्मेदारी महिला बाल विकास को दी गई हैं वही उन्होंने कहा किसान सम्मान योजना का भी पैसा किसानों के खाते में भेज दिया गया हैं उन्नाव जनपद में 4 लाख किसान सम्मानित हुए हैं वही उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख किसानों को फ़ायदा मिला हैं वही उन्होंने कहा जिन लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नही उनको अंतिम संस्कार करने के लिए 5000 रुपये की अर्थक मदद प्रदेश सरकार के द्वरा जिलाधिकारी के माध्यम से की जारही हैं।