
वाराणसी. अवाडा फाउंडेशन के सौजन्य से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में कोरोना संक्रमण के संकट में लॉक डाउन के दौरान परेशानी से जूझ रहे 600 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राहत सामग्री वितरित किया गया। इस राहत कार्य अभियान में लगे नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, अवाडा फाउंडेशन के दीपक जना तथा लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर के नेतृत्व में गाँव के दर्जनों युवाओं ने शोसल डिस्टेंशी का पालन करते हुए घर घर जाकर राशन पहुँचाया। इस दौरान लोगों में मास्क बाँटकर कोरोना बीमारी के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
अवाडा फाउंडेशन के दीपक जना ने बताया कि नागेपुर में कुल 600 परिवारों में राहत सामग्री बांटी गयी। एक परिवार के लिये पर्याप्त 5 किलो चावल,5 किलो आटा,1 किलो दाल, आधा लीटर सरसो तेल, आधा किलो चीनी,मशाला, मास्क, नमक, साबुन सामग्री दी जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने राशन का सहयोग के लिये अवाडा संस्था का आभार जताया और बताया कि लोगों की मदद से गाँव जरूरतमंद लोगों को राशन,दवा,मास्क,साफ सफाई की ब्यवस्था की जा रही है। कोरोना संकट से पूरी तरह मुक्ति मिलने तक यह अभियान जारी रहेगा.
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने लोगों को राहत सामग्री देने के साथ साथ साफ सफाई, बाहर नही निकले और एक दूसरे से दुरी बनाकर रहने की भी अपील किया और कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखते ही जाँच कराने और उसके बचाव के उपाय की भी जानकारी दिया। लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील किया।



