Breaking

Bagpat : जीएसटी की टीम ने स्क्रैप कारोबारी के घर छापा मारकर 150 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी

बागपत के खेकड़ा कस्बे में जीएसटी की टीम ने स्क्रैप कारोबारी के घर छापा मारकर 150 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी हैं।गुरुग्राम की जीएसटी टीम ने छापा मारते हुए नगरपालिका सभासद व स्क्रैप कारोबारी नजीर सहित उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उनके पास से 10 लाख की नगदी, मोबाईल फोन और एक अवैध हथियार बरामद हुआ है। नजीर और उसके बेटे ने सरकार को 150 करोड रुपए की जीएसटी चरी कर भारी भरकम चूना लगाया है। इन्होंने एक ही मोबाइल नंबर से 200 के करीब फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी की गुरुग्राम की जीएसटी टीम ने जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ये छापामारी की ,24 घंटे से ज्यादा तक छापामारी और पूछताछ के बाद टीम ने नजीर और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया और गुरुग्राम वापस लौट गई।
दरअसल आपको बता दे की जीएसटी टीम ने यह छापामारी खेकड़ा कस्बे के नई बस्ती स्थित नगर पालिका सभासद नजीर के मकान पर की। खेकड़ा पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंची टीम ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई की और नगर पालिका सभासद और उसके एक बेटे को हिरासत में ले लिया।कई घंटों चली पूछताछ में जीएसटी टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं। उन्होंने स्क्रैप कारोबारी के घर से 10 लाख रुपए की नगदी, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया है ।आरोप है कि सभासद नजीर और उसके बेटे ने सैकड़ो फर्जी बोगस फॉर्म बनाकर जीएसटी चोरी को अंजाम दिया ।जांच के बाद पहुंची जीएसटी टीम ने नजीर और उसके बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर वापस लौट गई।