Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा.हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन का संकट है जिसे जिला प्रशासन दूर करने का प्रयास कर रहा है।

 

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

आगरा.कोरोना ने हालात इतने बुरे कर दिए हैं कि मरीज को बचाने के लिए वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने लगी है। हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन का संकट है जिसे जिला प्रशासन दूर करने का प्रयास कर रहा है। रविवार रात को एसएसपी मुनिराज थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित एडवांस गैस फिलिंग फैक्ट्री में पहुंचे। गैस फैक्ट्री पर ऑक्सीजन के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। एसएसपी मुनिराज ने फैक्ट्री में ऑक्सीजन की स्थिति का जायजा लिया और फिर मरीजों के तीमारदारों को ऑक्सीजन के सिलेंडर दिलवाए, साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी ना हो उसके लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ऑक्सीजन की डिमांड भी बड़ी है। आगरा के जिला अधिकारी इस समस्या को दूर करने और सभी हॉस्पिटलों व मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए जिला अधिकारी अन्य राज्यों व शहरों से भी ऑक्सीजन को मंगवा कर शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करवा रहे हैं।

इस दौरान एसएससी मुनिराज ने लोगों से अपील की कि वह संयम और धैर्य रखें। ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होने दी जाएगी और ना ही उसकी कालाबाजारी होगी। अगर कोई ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो आगरा (फरहान खान)