
आगरा के डीएम भले ही लाख छुपाएं ऑक्सीजन की कमी को
लेकिन हकीकत सामने बार बार आ रही है
आगरा लोटस सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल व प्राइम नर्सिंग होम में तत्काल स्तिथि में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को शिफ्ट करने के लिए नोटिस चस्पा किया
बड़ी बात ये हैं की आखिल क्यों ये नौबत आ रही है की हॉस्पिटल को अधिकारियों से गुहार लगाने की आखिरी मर्यादा को अपनाना पड़ रहा है
आज सुबह से ही आगरा के दो हॉस्पिटल से ऑक्सीजन खत्म होने की खबर आई
जिसके कारण मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया
बड़े बड़े दावे करने वाला आगरा शासन और प्रशासन की पोल आगरा हॉस्पिटल लगातार खोल रहे हैं
आगरा वासी ऑक्सीजन की कमी के कारण दहशत में हैं ना जाने कब सांसे खत्म हो जाएं
अब सवाल ये उठता है हॉस्पिटल की ये हालत है तो घरों पर ट्रीटमेंट ले रहे मरीजों को क्या मिल पा रहा होगा ऑक्सीजन



