
मंडल में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में शनिवार रात आठ बजे सोमवार सुबह छह बजे तक 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके प्रभावी अनुपालन के निर्देश मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने चारों जिलों के डीएम, एसएसपी और सीएमओ को दिए हैं। साथ ही चारों जिलों से कोविड कंट्रोल प्लान, उपचार के इंतजाम पर रिपोर्ट मांगी है।
मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में सभी आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे। जीवन सुरक्षा के मामलों में लापरवाही न करें। बाहर आवाजाही से बचें। सभी लोग मास्क लगाएं। उन्होंने चारों जिलों के एसएसपी से बिना मास्क जुर्माना और सख्त कार्रवाई करने निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान सिर्फ स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम होगा। आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहेंगी, जबकि आगरा मंडल के सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय आदि बंद रहेंगे।
मंडल में कोरोना से पांच की मौत, 787 नए संक्रमित मिले
आगरा मंडल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को आगरा और मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की जान चली गई। वहीं मंडल के चार जिलों में 24 घंटे में 787 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार समेत 346 नए मरीज मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर मथुरा रहा जहां 214 संक्रमित मिले। मैनपुरी में 150 और फिरोजाबाद जिले में 77 संक्रमित मिले।




