यूपी. जनपद में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला। आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन केंद्र पर सैकड़ों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया।
कोई पार्टी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारा तो कई निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और ना ही
प्रत्याशियों और उन के समर्थको के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी किस तरह से नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई यह देखते बन रहा था।
आपको बता दें कि आज बलिया कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 410 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 1हजार के पार ऐक्टिव केस हो चुके है। जो बलिया के अब तक के रिकॉर्ड में 1 दिन में मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित है। वही बलिया सीएमओ ने कोरोना को लेकर जनपद की स्थिति भयावह बताई है साथ ही अपील भी किया है। प्रशासन कोविड-19 के तहत चुनाव कराने का दावा कर रही है वही नामांकन के दौरान का यह नजारा चौंकाने वाला रहा।
जब प्रत्याशियों से मीडिया ने सवाल किया कि आप और आपके समर्थकों के चेहरे पर मासिक नहीं है तो कैमरे पर ही मास्क लगाते नज़र आये। यह नजारा देख तो साफ लगता है कि कोरोना हम तक नहीं बल्कि चुनाव के दौरान कोरोना को हम स्वयं दावत दे रहे हैं।


