
नाबालिग से दुष्कर्म का पूरा मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां के एक मोहल्ले की नाबालिग युवती का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया आरोपी ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब घर पर अकेली युवती थी आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने युवती की हाथों पर धारदार ब्लेड से वार कर लहूलुहान किया यही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया परिजनों के घर पहुंचने पर डरी सहमी पीड़िता ने आपबीती बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी आसिम के खिलाफ नामजद तहरीर दी पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।




