
प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी प्रधान पद के प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे कोविड 19 का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है यही नहीं खुलेआम शराब पिलाने की जानकारी भी आ रही है इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 80 -90 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर का बताया जा रहा है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे प्रधान पद के प्रत्याशी के द्वारा लोगो को एक साथ एकत्र किया गया है वायरल वीडियो रात के अंधेरे की है जिसमे काफी संख्या में लोग एक साथ एकत्र है जो धारा 144 और covid 19 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं बताया जा रहा है कि इस दौरान वोटरों को शराब का भी प्रलोभन दिया गया वीडियो वायरल होने के बाद थाने के दरोगा रविन्द्र सिंह की ओर से 10 नामजद और 80 90 अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।