
आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब ने अपना पैर पसारा और अब शराब पीने वालों पर भी नकेल कसा गया है। अब एक व्यक्ति को पांच पव्वा से ज्यादा शराब लेने पर पाबंदी लगा दी गई है वही शराब असली और नकली परखने के लिए एक ऐप भी शासन द्वारा जारी किया गया है जिससे शराब के असली और नकली होने का पहचान हो सकेगा साथ ही पांच पव्वा से ज्यादा एक व्यक्ति को शराब नहीं मिल सकेगा इसी कड़ी में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आबकारी टीम के साथ जनपद मुख्यालय के विभिन्न शराब की दुकानों पर जांच पड़ताल की और सख्त निर्देश दिए कि एप्स सभी लोग डाउनलोड करें तथा शराब के शौकीनों को पांच पव्वा से अधिक शराब ना दें इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया


