यूपी के फतेहपुर जिले में आज 56 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराया गया , कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायकों ने जोड़ों को दिए जाने वाले सामान में धांधली देखर बिफर पड़े और अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई और शादी के दौरान जोड़ों को दिए गए सामान में अनियमता किये जाने का भी आरोप लगाया और कहा की इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी। वहीँ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया की हमलोगों का कार्यक्रम के कार्ड में नाम नहीं दर्ज किया गया , जिसके कारण हमलोग मंच में नहीं बैठे। वहीँ भाजपा विधायक विक्रम सिंह का खान है की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है , जिसमे अधिकारीयों द्वारा जमकर अनियमता की जा रही है , जिसके कारण हमलोग अपने सामने जोड़ों की शादी करा रहे हैं , जो सामान जोड़ों को देने के लिए लाया गया है उसमे जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जायेगी। वहीँ इस मामले में भाजपा खागा विधायक कृष्णा पासवान ने बताया की इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमकर धांधली की गई है , जो सामान जोड़ों को दिया गया उसमे भी जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी।
Related Articles
Good News : ठूठ से भी होंगे किसानों के ठाठ, स्थानीय स्तर पर बढ़ेंगे रोजगार,हर जिले में योगी सरकार लगाएगी सीएनजी और सीबीजी का प्लांट
लख़नऊ( DNM NEWS AGENCY): अगले महीने से धान की कटाई होने वाली है। कृषि यंत्रीकरण के इस दौर में अमूमन ये कटाई कंबाइन से होती है। कटाई के बाद खेतों में ही फसल अवशेष (पराली/ठूठ)जलाने की प्रथा रही है। हर साल धान की पराली जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और इससे लगे पश्चिमी क्षेत्र […]
Online चल रहा जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, जानिए ग्राहकों से कैसे किया जाता है संपर्क
नोएडा। जहां डिजीटल तकनीक के सहारे लोग तरक्की के नए रास्ते तलाशने में जुटे हुए हैं तो वहीं नोएडा में डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल कर एस्कॉर्ट एजेंसियों की आड़ में देह व्यापार का झांसा देकर पहले ग्राहको फंसाया जाता और फिर उन्हे लूट लिया जाता। नोएडा की कोतवाली 24 पुलिस ने ऐसे गैंग का […]
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हवाई पुल बांधने में भाजपा का कोई जवाब नहीं है। किसान, नौजवान सब परेशान हैं। सरकार के चार वर्ष होने को हैं अभी तक जनता को कोई अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हो सका है। फिर भी दुस्साहस तो देखिए कि वे अपनी खोखली उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटते जाते हैं। ढिंढोरची सरकार इसे ही कहते हैं।
मुख्यमंत्री की मानें तो प्रदेश में रोजगार जगह-जगह बिखरा हुआ है। रेत से तेल निकालने की कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। जब लाकडाउन के हालात थे, रोजगार बंदिशों का शिकार था, फैक्ट्रियों में छंटनी हो रही थी और लोग अपनी जान बचाने को सिर पर गठरी लादे, मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के […]