
मुरादाबाद.योगी सरकार में कद्दावर कैबिनेट मंत्री और नगर विकास मंत्री का कार्यभार सँभाल रहे सुरेश खन्ना दोपहर दो बजे के आसपास शासकीय हेलिकॉप्टर से दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस पहुचे , जहां पर उन्हें विधि विधान से सलामी दी गई, और जिसके बाद उन्होंने मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों की एक मीटिंग ली , जिसमे उन्होंने जनपद की विभिन्न योजनाओं के विषय मे विस्तार से चर्चा की , दरअसल वो शहर के बड़े निर्यातक की रस्म तेरहवीं में हिस्सा लेने के लिए भी मुरादाबाद आये थे, ये पूरा आयोजन सर्किट हाउस के बराबर में स्थित राही होटल परिसर में आयोजित किया गया था, जाते-जाते नगर विकास मंत्री ने महारष्ट्र में चल रही राजनीति पर भी तंज कसा और कहा जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा, जो भी उंसने शामिल है उन्हें परिणाम जरूर भुगतना पड़ेगा




