Breaking उत्तर प्रदेश

बस्ती यूपी पंचायत चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं के ठिकाने पर मार रही है छापा हरैया में आबकारी व पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ की संयुक्त छापेमारी। एरता, करिगहना, बरहपुर, खटिकहिया में टीम ने की कार्यवाही छापेमारी के दौरान 45 कुन्तल लहन नष्ट कर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद टीम ने आधा दर्जन से अधिक भट्टियों को तोड़ा जिले के परशुरामपुर व मुंडेरवा में लगातार कार्यवाही के बावजूद नही बन्द हो रहा कच्ची शराब का कारोबार