
बरेली के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा बरेली में विकास कार्यो की समीक्षा करने बरेली पहुंचे थे उन्होंने बताया कि बरेली में 1054 करोड़ की लागत से 21 सड़कों का निर्माण हो रहा जिनमे 14 सड़को का काम पूरा हो चुका है इसी तरह 372 करोड़ की लागत से 21 सेतु निर्माण हो रहे है जिनमे 7 पूरे हो चुके है उन्होंने बताया कि 1447 करोड़ की लागत से जिले में 123 अन्य परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है जिनमे 45 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दिसम्बर 20 में बरेली जिला रैंकिंग में आठवें नंबर पर था जो फरवरी में चौथे नम्बर आ गया है उन्होंने कहा कि नगर निगम की कई शिकायतें आई है जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए



