Breaking बरेली

बरेली में कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक प्रस्तावित ओवर ब्रिज को लेकर व्यापारियों का विरोध शुरू हो गया व्यापारियों ने इसी को लेकर कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक का बाजार आज बन्द रखा और प्रस्तावित ओवर ब्रिज को न बनाये जाने की मांग की व्यापारियों का कहना है कि इस बाजार में अगर ओवर ब्रिज बनाया गया तो व्यापार चौपट हो जाएगा और व्यापारी वर्वाद हो जाएंगे इसी को लेकर इन लोगो ने बाजार बंद किया है व्यापारियों का कहना कि शहर के सभी नेता भी यही चाहते है कि ओवर ब्रिज न बने इस मामले में व्यापारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी मिले संतोष गंगवार का कहना है कि व्यापारियों को भरोसे में लेकर ही कोई रास्ता निकाला जाए जिससे विकास भी बाधित न हो और व्यापारियों को भी नुकसान न हो