सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता और नेता सपा कार्यालय पर मौजूद हैं सपा कार्यालय और मुलायम सिंह के आवास विक्रमादित्य मार्ग को सजाया गया है विक्रमादित्य मार्ग पर बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं और होर्डिंग पोस्टर बैनर से मार्ग और कार्यालय को सजाया गया है
धरती पुत्र कहलाए जाने वाले मुलायम सिंह का जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं इस मौके पर यहां पर बैंड बाजा घोड़े बग्गी के साथ कार्यकर्ता मौजूद है और आज ही के दिन यहां पर रक्तदान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता अनीस राजा अपने तमाम समर्थकों के साथ पहुंचे हैं और उन्होंने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं उनमें एक उत्साह दिखाई दे रहा है अपने नेता को लेकर और उनका कहना यह है कि आने वाले 2022 में हम पूरे दमखम के साथ जीत हासिल करेंगे।