शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर एक युवक की मौत हो गई।
नौशहरा निवासी केशरी सिंह कुशवाह और प्रेमचंद्र के बीच रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों पक्ष आमने-साने आ गए। जमकर लाठी-डंडे, सरिया और तेजधार दार हथियारों से एक दूसरे पर प्रहार किया गया। झगड़े में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में केसरी सिंह (50), राजू (45) पुत्र गुलाब सिंह और मुकेश (17) पुत्र केसरी। जबकि दूसरे पक्ष से प्रेमचंद्र (25) पुत्र केशव निवासी नौशहरा तथा सूरज (23) पुत्र शैतान सिंह निवासी दिहुली घायल हो गए। परिजन गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद्र और सूरज को ऑटो में रख कर थाना लाए, जहां से उन्हें तत्काल मजरूबी चिट्ठी देकर मेडिकल के लिए रवाना कर दिया। इमरजेंसी में गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद्र और सूरज को फिरोजाबाद मेडिकल के लिए भेज दिया। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में प्रेमचंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज का इलाज चल रहा है।
इस संबंध में सीओ बल्देव सिंह का कहना है कि नौशहरा गांव में झगड़े की सूचना मिली थी। घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया था। इसमें एक व्यक्ति प्रेमचंद्र की मौत हो गई है। मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फोटो



