Breaking उत्तर प्रदेश मेरठ लखनऊ

CTET Exam: 83 केंद्रों में 35 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

मेरठ। महानगर में आज 83 केंद्रों पर सीटीईटी का एग्जाम होगा। इसमें लगभग 35 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोविड— 19 के चलते एक कक्ष में 12 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। एग्जाम को लेकर केएल इंटरनेशनल स्कूल में बैठक हुई। इसमें सीबीएसई से धारिणी अरूण डिप्टी सेक्रेटरी, स्वाति गुप्ता हेड सीईओ नोएडा व सीबीएसई टीम रही। बैठक में मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली और अन्य शहरों से आए पर्यवेक्षक सहित लगभग 200 सीटीईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

वहीं, परीक्षा कॉर्डिनेटर व केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। बताया कि परीक्षा केंद्रों में पहली पाली के लिए प्रवेश आज सुबह साढ़े सात बजे से होगा और परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरू होकर 12 बजे तक समाप्त होगी। दूसरी पाली के लिए प्रवेश 12 बजे शुरू होगा और दो बजे से परीक्षा शुरू होकर साढ़े चार बजे समाप्त होगी।

यह भी दिशा निर्देश किए गए जारी

-परीक्षा की पूरी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

-सभी छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ, ब्लू-ब्लैक बॉल पेन, सैनिटाइजर, मास्क, ट्रांसपेरेंट वॉटर बोटल लाएंगे

-सभी शिक्षक मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे तथा उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना अनिवार्य होगा

 

-पीवीडब्लू परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर की जाएगी