Breaking आगरा फ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद: भाजपा विधायक ने पांच नामजद और करीब 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, ये था मामला

फिरोजाबाद जनपद में थाना नारखी के गांव बदनपुर में पैसे के लेन-देन और कोल्डस्टोरेज से पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में जसराना भाजपा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने पांच नामजद ग्रामीण सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, गाली गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना नारखी के फिरोजाबाद-फरिहा रोड स्थित बदनपुर के समीप स्थित पीजी कोल्ड स्टोरेज पर सोमवार को ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में बदनपुर निवासी मुन्नालाल बघेल की तहरीर पर पैसे के लेन-देन के लेकर हुए विवाद को लेकर रोड जाम के साथ विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस मामले में भाजपा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी सहित12 के खिलाफ पिटाई, गालीगलौज और जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इधर जसराना विधायक ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि 24 जनवरी को मेरे पीजी कोल्डस्टोरेज के टैंक से पानी निकाला जा रहा था।