इस मौक़े पर पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन ने कहा सरकार एक तरफ़ नारा देती है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर अल्पसंख्यकों को टार्गेट कर निशाना बना रही है मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को तबाह करने की साज़िश की जा रही है सांसद आज़म खाँ रामपुर को तालीमी पहचान देना चाहते है और यह तानाशाही सरकार रामपुरी चाकू की पहचान देना चाहती है इनके मंसूबो का यही नतीजा है की उसने तुगलुकी फ़रमान जारी कर यूनिवर्सिटी की लगभग 1400 बीघा ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का एलान कर दिया हमने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा और माँग की सांसद आज़म खाँ व विधायक अब्दुल्ला आज़म को जल्द रिहा करें अन्यथा हम आगे और धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर आने का काम करेंगे।


