Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP IPS Officer Transfer : आईजी, डीआईजी समेत यूपी में 21 IPS अफसरों के तबादले

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार सुबह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 21 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें आईजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, लबें समय से सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर में तैनात एसपी को भी स्थानांतरित किया गया है। शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। पश्चिमी जोन में तैनात डीसीपी सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है। डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई है।