Breaking आगरा

बाह.नलों में आ रहे गंदे  बदबूदार  पेयजल की समस्या से एक साल से परेशान युवती, पालिका अध्यक्ष को चूड़ी भेंट करने पहुंची कार्यालय ।

आगरा. यूं तो  नगर पालिका अध्यक्ष को उनके अच्छे कार्य के लिए कई बार सम्मान मिलते रहते हैं लेकिन अगर उन्हें सम्मान में कोई चूड़ियां पहनाए  तो  नगर पालिका अध्यक्ष को  कैसा लगेगा , ऐसा ही एक वाक्या है  जनपद आगरा की  नगर पालिका परिषद बाह का  जहां  पिछले कई माह से  गंदे पानी की समस्या से जूझ रही एक युवती का गुस्सा  सातवें आसमान पर पहुंच गया। उक्त युवती गुरुवार को पालिका अध्यक्ष को भेंट करने के लिए अपने साथ चूड़ी व गंदा पानी लेकर नगरपालिका कार्यालय पहुंच गई।  कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नलों में  आ रहे गंदे बदबूदार पानी की समस्या को दूर न करने पर  अपने साथ लाई चूड़ियां व गंदा पानी भेंट करने के लिए युवती कार्यालय पहुंच गई। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को  अपने क्षेत्र में गंदा पानी आने की समस्या को बताते हुए  युवती ने कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। वही काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब पालिका अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंचे तो युवती गंदे पानी की बोतल व चूड़ियां लेकर लेकर उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गई और अपनी समस्या से अवगत कराते हुए गंदे पानी की बोतल को उपजिलाधिकारी की टेबल पर रख दिया और इसके समाधान की गुहार लगाई। उक्त युवती ने बताया कि यह पानी इतना गंदा और बदबूदार है कि पीने की बात तो छोड़ो इस से कपड़े भी नहीं धोए जाएंगे। पीने के पानी के लिए तो लोग पहले से ही अन्य संसाधनों के भरोसे हैं। वही पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक होने से पानी  मटमैला दिख रहा था, युवती करीब 6 माह से गंदे व बदबूदार पानी की परेशानी को झेल रही थी। युवती व उसके पिता द्वारा पूर्व में भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था। उक्त युवती ने  बताया कार्यालय में शिकायत करने पहुंची तो सभी कर्मचारी पाइपलाइन को ग्राम सभा में होना बताते हैं।  कर्मचारी पाइपलाइन ग्राम सभा में होने के कारण ठीक नहीं करते हैं। और वहीं उक्त पानी का बिल हर माह ग्रामीणों से वसूल करते हैं। नगर पालिका परिषद में अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी अब्दुल बासित ने बताया उक्त महिला नल से आ रहे गंदे व बदबूदार पानी की समस्या को लेकर  आई थी। जल्द ही  समस्या को दूर कराया जाएगा।