Breaking आगरा

आगरा के थाना ताजगंज के तोरा चौकी में 31 दिसंबर को हुए हादसे में युवक की मौत के बाद हुए बवाल की घटना में. आगरा पुलिस ने जिले के सभी थानों और चौकियों में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपियों के पोस्टर लगा दिये हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 12 गांवों में दबिश दी है, लेकिन अबतक तोड़फोड़ के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उसी कड़ी में आरोपियों के पोस्टर सभी थानों और चौकियों पर चस्पा किए गए हैं और धरपकड़ के बाद बवाल में हुए नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से की जाएगी.