यूपी बीजेपी के नए बॉस पंकज चौधरी के बारे में –
2024 के लोकसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 41 करोड़ 90 लाख 10 हजार 509 रुपये थी।
2019 के लोकसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 37 करोड़ 18 लाख थी।
2014 के लोकसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 19 करोड़ 18 लाख थी।।
2009 के लोकसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 4 करोड़ 37 लाख थी।
2004 के लोकसभा चुनाव के समय इनकी संपत्ति 1 करोड़ 47 लाख थी।
पंकज चौधरी के गोरखपुर घर की कीमत 18 करोड़ 89 लाख रुपये है।
पंकज चौधरी आयुर्वेदिक तेल राहत रूह बनाने वाली कंपनी हरबंशराम भगवानदास के मालिक हैं।
पंकज चौधरी के PNB, फेडरल बैंक, SBI समेत अनेक बैंकों में 98 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं
पंकज चौधरी के पास विभिन्न कंपनियों के 28 लाख 13 हजार के शेयर और बांड्स हैं।
पंकज चौधरी ने 26 लाख से ज्यादा रुपये पंकज चौधरी ने पोस्ट ऑफिस और एनएसएस में निवेश कर रखे हैं।
पंकज चौधरी के पास 50 लाख से ज्यादा कीमत के सोने और चांदी के गहने भी हैं।





