वाराणसी (DNM DIGITAL): काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को मिली। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों के प्रमुखों ने संबोधित कर बैठक को लेकर बयान भी जारी किया।
दोनों ने ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता से पूर्व एक दूसरे से गले मिले तो दोनों के पुरा संबंध ताजा हो उठे। इसी वर्ष मार्च माह में पीएम नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मुलाकात इसके पूर्व हो चुकी है। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के डेलीगेशन के बीच स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी के साथ आपसी सांस्कृतिक संबंधों को स्थापित करने को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।




