Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : वीरांगना अवंति बाई महिला चिकित्सालय में नर्सिंग यूनिट की स्थापना…

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव/रज़ी अहमद ,संवाददाता ) : लेडीज सर्कल इंडिया की “प्रोजेक्ट आयुष्मा” पहल के अंतर्गत, लखनऊ लेडीज सर्कल 84 की चेयर लेडी आरुषि पांडेय के नेतृत्व में तथा लखनऊ राउंड टेबल 136 के सहयोग से गुरुवार को वीरांगना अवंति बाई महिला चिकित्सालय, कैसरबाग, लखनऊ में एक नर्सिंग यूनिट की सफल स्थापना कर उसे अस्पताल प्रशासन को सौंपा गया।

इस मोके पर लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब मौजूद रही कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. ज्योति मेहरोत्रा, अधीक्षक-इन-चीफ, अवंती बाई अस्पताल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रगति सक्सेना (सेक्रेटरी, लेडीज़ सर्कल इंडिया), शिरीन अग्रवाल (चेयरलेडी, एरिया 8, लेडीज़ सर्कल इंडिया), आरुषि पांडेय (चेयरलेडी, लखनऊ लेडीज सर्कल 84) ,सिद्धार्थ सक्सेना (चेयरमैन, लखनऊ राउंड टेबल 136) उपस्थित रहे। अस्पताल प्रशासन से डाॅ. रंजना प्रसाद (सीएमएस, अवंती बाई अस्पताल) और डॉ.सलमान खान (बाल रोग विशेषज्ञ, अवंति बाई अस्पताल) भी मौजूद रहे। लखनऊ लेडीज़ सर्कल 84 और लखनऊ राउंड टेबल 136 के सभी सदस्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि कर रहे थे। इस अवसर पर चेयरलेडी आरुषि पांडेय ने कहा, “यह नर्सिंग यूनिट विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाएगी। लेडीज़ सर्कल इंडिया का उद्देश्य सदैव महिला सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा है। लखनऊ राउंड टेबल 136 के चेयरमैन सिद्धार्थ सक्सेना ने कहा, “राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया सदैव समाज उत्थान के लिए कार्यरत हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता दिलाना हमारा मुख्य ध्येय है। यह परियोजना उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।” इस प्रकार, लखनऊ लेडीज़ सर्कल 84 और लखनऊ राउंड टेबल 136 ने एक बार फिर समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।