सोमवार दोपहर बाद अचानक आई बाढ़ की वजह से क्षेत्र में पानी का बहाव बढ़ गया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में यह चौथी ऐसी बड़ी घटना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्षेत्र में कम से कम तीन और दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, बादल फटने की कई घटनाओं के बीच प्रशासन ने जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने डल झील क्षेत्र के आसपास सभी गतिविधियों को रोक दिया है। नदियों और नालों के पास रहने वाले निवासियों को हर दम सचेत रहने को कहा है।
