Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : योगी सरकार का बड़ा ऐलानयूपी में 1 किमी दूरी और 50 छात्र वाले स्कूल का नहीं होगा मर्जर,

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे हैं उनका दूसरे स्कूलों में मर्जर नहीं होगा। इतना ही नहीं एक किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों के बच्चों को भी दूसरे स्कूलों में नहीं भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में स्कूलों के विलय पर स्पष्ट आदेश करने के बाद गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी स्कूलों के विलय की नीति को लेकर मीडिया को जानकारी दी। संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब ऐसे स्कूलों का भी विलय नहीं होगा जहां 50 से ज्यादा बच्चे हैं। इसके साथ ही एक किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों को भी मर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 50 से कम नामांकन वाले दस हजार से अधिक विद्यालयों का विलय हो चुका है। इन विद्यालयों में कुछ जगह बाल वाटिकाएं संचालित की जाएंगी, वहीं कई विद्यालयों में संसाधनों की कमी या इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते बाल वाटिकाएं नहीं शुरू हो पा रहीं हैं। जिन विद्यालयों में बालवाटिका नहीं संचालित हो रही, वहां पुस्तकालय खोले जाएंगे। इन पुस्तकालयों में बाल साहित्य, चित्र पुस्तकों, सामान्य ज्ञान और कहानी पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी।