Breaking हाथरस

Hathras : छात्रवृत्ति घोटाले में कॉलेज प्रबंधक गिरफ्तार, छात्रवृत्ति में किया था 24.72 करोड़ रुपए का गबन

हाथरस ( शोभित कुमार शर्मा ,संवाददाता ) : 4 साल पुराने छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा कानपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा महाविद्यालय अगसौली के प्रबंधक राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव गुप्ता मूल रूप से एटा का निवासी है। वहीं उसका बाइक शोरूम भी संचालित है। 24.72 करोड़ रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला ईओडब्ल्यू के अनुसार, वर्ष 2011 से 2013 के बीच अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में 24.72 करोड़ रुपए का गबन किया गया था। आरोप है कि छात्रों के फर्जी नामांकन दिखाकर यह घोटाला अंजाम दिया गया। इस सिलसिले में वर्ष 2011 में मुरसान कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस मामले में पूर्व में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडेय को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कॉलेज प्रबंधक राजीव गुप्ता की गिरफ्तारी को इस मामले में बड़ी सफलता माना जा रहा है। ईओडब्ल्यू टीम के प्रभारी विजय मिश्रा ने जानकारी दी कि राजीव गुप्ता को कानूनी प्रक्रिया के तहत 31 जुलाई को मेरठ न्यायालय में पेश किया जाएगा।