राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश ने एक फिर नगर निगम की व्यवस्था की पोल तो खोली ही, साथ ही सड़कों पर बने सीवर का लाभ भी बता दिया। कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं।लखनऊ के ऐशबाग में बिजली का खंभा गिर गया। बाजारखाला में कॉलोनी की जर्जर दीवार ढह गई। सड़कों व मोहल्लों में जलभराव से लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।बारिश को लेकर नाले-नालियों की सफाई, जलभराव से राहत आदि को लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल से लेकर नगर आयुक्त भले ही लाखों निर्देश दिए हों, लेकिन अफसरों की संजीदगी की पोल फिर शनिवार को खुल गई।
सुबह हुई भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। नाले उफनाने लगे और वाहनों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया। बारिश के चलते ऐशबाग के मोतीझील में बिजली के छह खंभे तक गिर गई। इससे तकरीबन पांच सौ लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। वहीं बाजारखाला में कॉलोनी की जर्जर बाउंड्री वॉल ढह गई। बारिश के चलते शहर के अंदर ही नहीं हाइवे भी पानी से लबालब भर गईं। शनिवार को सुलतानपुर, अयोध्या व सीतापुर हाइवे पर कई जगहों पर पानी भर गया। हाइवे नदियों जैसे हो गए, जिसमें वाहनों को चलाने में लोगों को पसीने छूट गए। चारबाग रेलवे स्टेशन के सर कुलेटिंग एरिया में शनिवार को लबालब पानी भर गया। यात्रियों को पानी से बचते हुए प्लेटफॉर्मों तक पहुंचना पड़ा। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर भी पानी भरने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना कर ही रहे थे।
