Breaking संतकबीरनगर

Sant kabirnagar : 6 घंटे रोमांस क़े बाद GF को आया गुस्सा.. युवक क़े प्राइवेट पार्ट पऱ ब्लैड से हमला

संत कबीरनगर में नाईट स्टे के दौरान कपल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो लड़की ने गुस्से में प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर ब्लैड से वार कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से रक्त रंजित होकर तड़पने लगा। खलीलाबाद का विकास निषाद अपनी GF क़े बुलावे पऱ रात 10 बजे उसके घर गया था। रात भर दोनों ने रोमांस किया। सुबह की किरण फूटी तो किसी बात पऱ युवती नाराज़ हो गई.. और ब्लैड से वार कर दिया। विकास को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। विकास की माँ ने युवती पर FIR कराई है।