Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

शराब की दुकाने खुलते ही लगी पियक्कड़ों की भीड लाँकडाउन में सुबह दस बजे से एक बजे तक वाइन की दुकाने खुलने के निर्देश दुकान खुलते ही शराब के शौकीनो ने जमकर खरीदारी।।

कासगंज. लाँकडाउन के दिनो में शराब पियक्कड़ों के लिए एक बडी राहत भरी खबर है।शासन ने शराब की दुकाने खुलने के लिए एक समय सीमा निर्धारित कर दी है।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

पहले दिन दुकानें खुलते ही खरीददारी करने के लिए पियक्कड़ों की भीड उमड पडी। पियक्कड़ों ने जमकर स्टाँक कर लिया है।

आपको बतादें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार द्वारा लागू किये गये लाँकडाउन के 11 वां दिन पियक्कड़ों के लिए एक राहत भरा मंगलवार का दिन रहा।शासन के निर्देश पर आज मंगलवार की सुबह दस बजे से एक बजे तक शराब की दुकानें खुली। शराब की दुकाने खुलने की सूचना मिलते भी पियक्कड़ों की बल्ले बल्ले हो गई।

दुकानो पर भीड उमड पडी। जहां शराब के शौकीनों ने एक दो क्वाटर या बोतल ही नहीं खरीदी, बल्कि पुख्ता स्टाँक कर लिया। इस संबंध में एक समाजसेवी शीलप्रिय विधार्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस तरह से शराब के अनुज्ञापियों को सरकार ने दुकानें खुलने के निर्देश दिये हैं, उसी तरह से परचून और खाद्य सामिग्री की दुकाने खुलने के निर्देश दिये जाये, ताकि रोज कमाकर खाने वाले गरीब तबके के लोग दोगुने, तिगुने दामों में खरीददारी करने से बचाया जा सके।