
आजमगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने की कवायद में प्रशासन जुटा है। इसके तहत अब अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है। चुनाव से पहले अपराधिक छवि के लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जाएंगें इस संबंध में आपाराधिक छवि वालों के लाइसेंस शस्त्र अधिनियम में लंबित कार्रवाई का विवरण 20 फरवरी गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही अन्य लोग जिनके पास शस्त्र लाइलेंसे है उन्हें भी चुनाव से पूर्व जमा कराया जाएगा। शासन से मिले निर्देश के बाद कभी भी शस्त्र को जमा कराने पुलिस घर पर दस्तक दे सकती है।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है जो 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण किया जा चुका है। अध्यक्ष की कुर्सी अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित की जा चुकी है। जिले के 22 ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ग्राम पंचायतों में प्रधानों के आरक्षित पदों की संख्या भी निर्धारित की जा चुकी है। सीटवार फाइनल सूची तैयार कर 15 मार्च को जारी की जाएगी।
साथ ही चुनाव नजदीक देश लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कवायद भी शुरू की जा रही है। ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारक जिसने शांति भंग की आशंका है उनके शस्त्र प्राथमिकता के आधार पर जमा कराये जाएंगे। इसकी सूची विभाग तैयार कर रहा है। शासन के निर्देशानुसार शस्त्र जमा कराने की सूचना हर सप्ताह शनिवार को शासन एवं पुलिस मुख्यालय भेजनी है। शासन ने मालखाने एवं शस्त्र की दुकानों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये हैं।
आजमगढ़ जिले में 17 हजार 944 लोगों के पास लाइसेंसी असलहे हैं। शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद प्रशासन ने लाइसेंसी असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि लाइसेंस धारकों के शस्त्र जल्द से जल्द मालखाना अथवा शस्त्र की दुकानों पर जमा कराएं। साथ ही आपराधिक छवि वालों के लाइसेंस शस्त्र अधिनियम में लंबित कार्रवाई का विवरण गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय को 20 फरवरी तक उपलब्ध कराएं। आपराधिक छवि वालों के लाइसेंस रद्द किये जाएंगे।
शासन के निर्देशानुसार सभी शस्त्र जमा कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इसके लिए बीट के दारोगा, थानेदार अपने अपने क्षेत्र में शस्त्र मालखाना या दुकानों में जमा कराएंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। माना जा रहा है कि किसी भी समय पुलिस वाले घर पहुंचकर शस्त्र जमा करा सकते हैं।



