इंदौर के ट्रांसपोर्टर अपने पति राजा रघुवंशी के साथ शिलांग हनीमून ट्रिप गयी गयी सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली है. वह परेशान-हाल एक ढाबे से बरामद हुई है
2 जून को राजा की लाश खाई में बरामद हुई थी तभी से सोनम की तलाश जारी थी. कुछ चैनल दावा कर रहे थे कि सोनम को बांग्लादेशी किडनैप करके ले गये. सोनम और राजा 20 मई को हनीमून ट्रिप पर गये थे
राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई. मध्य प्रदेश के बदमाशों को ये काम दिया था.
हत्या करवाने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया.
ये कपल शादी के बाद मेघालय हनीमून पर गया था, जहां पत्नी ने हत्या करवा दी.



